मध्य प्रदेश (MPBSE) में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी होने वाला है। इस साल बोर्ड एग्जाम में उपस्थित रहे छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट अप्रैल माह में जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है वे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। बात करें रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीखों की तो एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 से 22 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है। इस साल मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किया गया है। पिछली बार 24 अप्रैल को जारी किए गए थे, माना जा रहा है कि इस बार अप्रैल के आखिरी महीने तक रिजल्ट आउट कर दिए जाएंगे।
इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की गई। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई। इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए।माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम की घोषणा अप्रैल के तीसरे हफ्ते में की जा सकती है। अभी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी, सही रोल नंबर के लिए छात्र एडमिट कार्ड संभाल कर रख लें।
आप अपने साधारण मोबाइल से सिर्फ एक एसएमएस भेजकर अपना एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जान सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है।
स्टेप 1. अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं और न्यू मैसेज के ऑप्शन को खोलें।
स्टेप 2. अब MPBSE10 लिखकर स्पेस दें और रोल नंबर टाइप करें।
स्टेप 3. अब इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें।
स्टेप 4. मैसेज सेंड करने के कुछ ही मिनटों में आपका परिणाम आपके फोन में मैसेज के रूप में आ जाएगा।
स्टेप 1. सबसे पहले https://www.mpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर एमपी 10वीं या 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लिंक ओपन होने पर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5. अंकों की जांच करने के बाद स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल कर रखें।एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए।एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे पिछली साल 24 अप्रैल को जारी किए गए थे, इस बार माना जा रहा है कि परिणाम इस महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा।