भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के तहत रिसाली में एक शख्स सड़क हादसे में घायल हो गया। देर रात होने के कारण सुनसान जगह पर एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और अपनी बाइक पर बिठाकर उसे सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया। यहां पहुंचने के बाद अज्ञात शख्स ने बिल पे करने के नाम पर घायल का एटीएम लिया। एटीएम स्वैप नहीं होने पर उससे मोबाइल लेकर युपीआई पिन जाना और अस्पताल का बिल पे करने की जगह अपने परिचित के खाते में 50 हजार ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद मोबाइल देकर वहां से चला गया। बाद में घायल को पता चला कि उसने बिल नहीं पे किया। इस मामले में शिकायत के बाद नेवई पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में सुशील कुमार गुप्ता (75) निवासी प्लाट नंबर 111/1, हनुमान मंदिर के पास मैत्रीकुंज रिसाली ने शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 27 मार्च को उसका बेटा अमित कुमार गुप्ता (44) स्कूटी से निकला था। रात करीब 11:00 बजे वह आजाद मार्केट कृष्णा टाकिज रोड के पास स्कूटी से फिसल कर गिर गया। गिरने से उसके घुटने एवं कंधे में चोट लगी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और इलाज के लिए अपने मोटर सायकल में बैठाकर सेक्टर 09 अस्पताल ले गया।

अस्पताल ले जाने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने बिल पटाने के लिए रुपए मांगे तो घायल अमित गुप्ता ने इलाज के लिए पैसा जमा करने के लिए अपना डेबिट कार्ड दिया। जिससे पैसा जमा नही हुआ तब वह अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि पेमेंट नहीं हो रहा है। इसके बाद उसने पूछा फोन पे चलाते हो क्या, तब अमित ने अपना मोबाइल अज्ञात व्यक्ति को पिन बताकर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने बिल पटाने की जगह 50 हजार रुपए अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अस्पताल का बिल पेमेंट नहीं किया। इसके बाद मोबाइल देकर फरार हो गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

The post Breaking News : भिलाई में घायल को अस्पताल पहुंचाया और बिल पे करने के नाम पर की ठगी, पुलिस ने शातिर को भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.