नईदिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

एनबीईएमएस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, एनबीईएमएस ने जानकारी दी है कि नीट पीजी 2025 के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण विवरण होंगे।
इस बुलेटिन में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, परीक्षा का स्वरूप, पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। छात्र जिनका सपना मेडिकल पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना है, वे जल्द ही परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। नीट पीजी 2025 परीक्षा अखिल भारतीय कोटा (AIQ), राज्य कोटा, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों सहित विभिन्न संस्थानों में 12,690 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 24,360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और 922 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगी।

The post नीट पीजी परीक्षा की तारीखों का एलान, NBEMS ने की परीक्षा तिथि की घोषणा…. जानिए पूरा शेड्यूल appeared first on ShreeKanchanpath.