भिलाई। दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। पिछले 8 दिनों से रद्द सारनाथ एक्सप्रेस को तीन और रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया है। साथ ही 27 फरवरी 2025 को दुर्ग से रवाना वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सतना-ओहान-बांदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के रास्ते नौतनवा जाएगी।
बता दें सारनाथ एक्सप्रेस बीते 19 फरवरी से रद्द चल रही है। दुर्ग से छपरा चलने वाली ट्रेन को 26 फरवरी तक तथा छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को 28 मार्च तक रद्द किया गया था। अब इसे और बढ़ा दिया गया है। दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ दिनांक 27, 28 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
The post Railway Breaking : सारनाथ एक्सप्रेस अब 1 मार्च तक रहेगी रद्द, 19 फरवरी से कैंसल है ट्रेन appeared first on ShreeKanchanpath.