देश दुनिया

जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, एडम गिलक्रिस्ट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला गया. जहां कंगारू टीम 15 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस रहे. इंग्लैंड की तरफ से मिले 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 86 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत एक पल के लिए हारती हुई नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल करने में कामयाब रही. (Josh Inglis Breaks Adam Gilchrist Record)

मैच के दौरान इंगलिस ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा है

 

53 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 92 रन बनाए थे. वहीं आज (22 फरवरी 2025) इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाते हुए जोश इंगलिस ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

तीसरे स्थान पर पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी और कप्तान टिम पेन का नाम आता है. पेन ने साल 2009 में भारत के खिलाफ सेंचूरियन में 56 रन बनाए थे. 

चौथे स्थान पर एक बार फिर से एडम गिलक्रिस्ट का ही नाम आता है. जिन्होंने साल 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी 

नाबाद 120 रन – जोश इंगलिस-  बनाम इंग्लैंड – लाहौर – 2025
92 रन – एडम गिलक्रिस्ट – बनाम वेस्टइंडीज – मुंबई – 2006
56 रन – टिम पेन – बनाम भारत – सेंचुरियन – 2009
54 रन – एडम गिलक्रिस्ट – बनाम बांग्लादेश – कोलंबो – 2002

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button