रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षाओं के तनाव से मुक्त करने माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है जो कि शनिवार से एक्टिव हो रहा है। इस नंबर पर छात्र कॉल कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी व अन्य जिज्ञासाओं को दूर कर सकेंगे। यहां विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावक के लिए परीक्षा और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान मिलेगा।
माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने टोल फ्री नंबर कल यानी शनिवार को जारी करने वाली है। इस टोल फ्री नंबर में सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी की ओर से आगामी दिनों में आयोजित विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि कल यानी 15 से 27 फरवरी को अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों की ओर से संबंधित विषयों से छात्रों के कठिनाई को दूर करेंगे। उन्होंने बताया कि रोजाना मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक, मण्डल के अधिकारी रविवार के दिनों में भी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे।
The post बोर्ड एग्जाम का ट्रेस दूर करेंगे स्पेशलिस्ट, छात्र कर सकेंगे सीधे सवाल… कल से माशिमं शुरू करेगा हेल्पलाइन appeared first on ShreeKanchanpath.