रायगढ़। महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बेलोरो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बभनी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए बोलेरो से गए थे। स्नान व आसपास के क्षेत्रों का दौरा करने के बाद सभी वापस बुलेरों में लौट रहे थे। सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 6:30 बजे बुलेरो सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 4 की मौत हो गई व 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया है।
हादसे में मरने वालों की पहचान रायगढ़ निवासी लक्ष्मीबाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई। वहीं घायलों में रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (2), सुरेंद्री देवी (32) शामिल हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की सूचना रायगढ़ में परिजनों को दे दी गई है।
The post Breaking News : महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की हादसे में मौत, यूपी के सोनभद्र में हुआ एक्सीडेंट appeared first on ShreeKanchanpath.