डिप्टी सीएम अरुण साव से दक्ष वैद्य ने सत्ता एवं संगठन सहित कई अहम मसलों पर चर्चा
भिलाई /भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्री अरुण साव से गुलदस्ता भेंट कर किया अभिनंदन।इस दौरान दक्ष वैद्य ने भाजपा संगठन, सत्ता एवं सियासी मामलों में युवा शक्ति को महत्व देने का आग्रह श्री साव से किया। डिप्टी सीएम अरुण साव से दक्ष वैद्य ने कई अहम मसलों पर भी अहम चर्चा की।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की केबिनेट में ज्यादातर मंत्री युवा हैं, फिर भी सत्ता और संगठन तथा शासन के निगम,मंडलों,बोर्ड,आयोगों और प्राधिकरणों में ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति एवं मातृशक्ति को स्थान देने की आवश्यकता है। पार्टी में भी युवा एवं महिला वर्ग को पर्याप्त जगह मिलनी चाहिए। दक्ष ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी भी युवा शक्ति एवं मातृशक्ति को प्रोत्साहन दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सत्ता शीर्ष एवं संगठन शीर्ष को इस दिशा में जरूर पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। इन चुनावों में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा युवा शक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए, ताकि संगठन को युवा ऊर्जा का लाभ मिल सके।
दक्ष वैद्य ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से कहा- मै अभी लॉ की पढ़ाई कर रहा हूं, छात्रशक्ति भी राजनीति में आने आतुर है। मेरे सैकड़ों सहपाठी तथा राज्य के युवाओं एवं छात्रों की मंशा है कि वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाकर राज्य की सेवा करें। दक्ष ने कहा कि पढ़े लिखे युवाओं को मौका दिए जाने से राजनीति में शुचिता आएगी और प्रशासनिक कामकाज भी बेहतर ढंग से हो सकेगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव युवा नेता दक्ष वैद्य की बातों से काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने कहा इस दिशा में हम जरूर प्रयास करेंगे कोशिश की जाएगी कि आने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं और माता बहनों को मौका दिया जाए।
The post दक्ष वैद्य ने उपमुख्यमंत्री से युवा शक्ति को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनाने की रखी मांग appeared first on ShreeKanchanpath.