रायपुर. राजधानी रायपुर में इन दिनों सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं सर्दियों के मौसम में शाम के वक्त गरमा-गरम नाश्ता करना किसको पसंद नहीं होता है, अगर आप भी इस ठंड के मौसम में शाम को कुछ गरमा-गरम नाश्ता करना चाहते हैं, तो रायपुर के डंगनिया मार्केट आ सकते हैं. यहां बाजार चौक पर मिनी समोसा और बड़ा का नाश्ता सेंटर लगता है.
शाम के वक्त यहां नाश्ता करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ती है. नाश्ता की क्वालिटी देख आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे. साथ में मिलने वाले तीन तरह की चटनी से आपका शाम रंगीन हो जाएगा.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुराने बाजारों में एक है डंगनिया बाजार. यहां डंगनिया बाजार में शाम के वक्त जय मां शीतला नाश्ता सेंटर लगता है. दुकान के संचालक नागेश यादव हैं, जिन्हें लोग प्यार से मामा कहते हैं. ग्राहकों के साथ ऐसा रिश्ता है, मानों परिवार के ही लोग हैं. यही वजह लोग दूर-दूर से यहां नाश्ता करने आते हैं. नाश्ता की कीमत प्रति प्लेट मात्र 10 रुपए है. यानी महंगाई के इस दौर में गरमा-गरम नाश्ता के लिए मात्र 10 रुपए की खर्च करने होंगे. सुबह नाश्ते में पोहा, जलेबी, भजिया, समोसा, मिर्ची भजिया, बड़ा मिलता है.
25 वर्षो से लगाते आ रहे हैं फूड स्टॉल
डंगनिया बाजार चौक पर पिछले 25 वर्षों से छोटे समोसों का नाश्ता सेंटर लगता है. यहां नाश्ता प्लेट मात्र 10 रुपए में मिल जाएगी. जिसमें 4 नग मिनी समोसे परोसे जाते हैं. सुबह चौक पर और शाम को बाजार में नाश्ता सेंटर संचालित होता है. नाश्ता के साथ तीन प्रकार की चटनी भी परोसी जाती है, जिसमें मिर्ची चटनी, दही चटनी और टमाटर चटनी दी जाती है. बाजार में टमाटर कितना भी महंगा हो, इस नाश्ता सेंटर में हमेशा उपलब्ध रहती है. शाम के वक्त 5 बजे से 8 बजे तक स्वाद के शौकीनों की लाइन लगती है.