मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास रथ रवाना
कवर्धा, 15 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में जिले में विकास कार्यों को गति देने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘विकास रथ’ को रवाना किया गया। यह रथ हॉट बाजार जन चौपालों में जनसंपर्क और जन संवाद के लिए भेजा गया है, ताकि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी पहुंच सके। इस अवसर पर श्री रामकुमार भट्ट, श्री संतोष पटेल, श्री कैलास चन्द्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री नरेंद्र मानिकपुरी, श्री ईश्वरी धुर्वे, श्री गोरवर्धन साहू, नीतीश चंद्रवंशी, श्री बिहारी धुर्वे और उपमुख्यमंत्री कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह रथ कार्यक्रम जनता के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ उनके सुझाव और समस्याओं का समाधान भी करेगा। इस पहल से विकास कार्यों की प्रगति को और भी तेज किया जाएगा और लोगों को अपने क्षेत्र के विकास से जोड़ने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। जनसंपर्क एवं जन संवाद की इस प्रक्रिया से न केवल शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी, बल्कि नागरिकों को अपने मुद्दों को सीधे तौर पर उठाने का मौका भी मिलेगा।