Blog

दुर्ग रेंज के आईजी के प्रयास से बना ऐसा ऐप, चोरी हुए वाहनों का एक क्लिक में मिलेगा डेटा… सीएम साय ने किया लॉन्च

भिलाई। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग के विशेष प्रयासों से एक ऐसा सशख्त ऐप बना है जिसकी मदद से चोरी गए वाहनों का डेटा आसानी से मिल जाएगा। जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को चोरी हुए वाहनों का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर स्थित साइबर भवन के उद्घाटन समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘सशक्त एप’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, विधायक आरंग गुरु सुखवंत साहेब, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह एप पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी हुए वाहनों की पहचान को सरल और तेज बनाएगा, जिससे बरामदगी की प्रक्रिया अधिक प्रभावी होगी। ‘सशक्त एप’ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है और इसे प्ले स्टोर पर ‘सशक्त एप’ नाम से डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में पुलिस जवान इस एप का उपयोग कर चोरी हुए वाहनों की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकेंगे।

त्रिनयन एप’ भी हुआ था लॉन्च
इसके पूर्व, ‘त्रिनयन एप’ भी आईजी दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के विशेष प्रयास से विकसित किया गया था, जिसमें सीसीटीवी कैमरों का डेटा बेस उपलब्ध कराया गया था। अब ‘सशक्त एप’ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वाहन का इंजन नंबर, चेचिस नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर यह जांचने की सुविधा देगा कि वाहन चोरी का है या नहीं। एप में डेटा प्रविष्टि की जिम्मेदारी संबंधित जिले की डीसीआरबी शाखा द्वारा निभाई जाएगी, जिससे डेटा का नियमित अद्यतन सुनिश्चित होगा।

The post दुर्ग रेंज के आईजी के प्रयास से बना ऐसा ऐप, चोरी हुए वाहनों का एक क्लिक में मिलेगा डेटा… सीएम साय ने किया लॉन्च appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button