Blog

Big news : छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में बर्खास्त आरक्षकों के घर पर रेड, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज जब्त

बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद, कोंडागांव में एसीबी की कार्रवाई, 6 टीमों ने की रेड

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के चार कांस्टेबलों के घरों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप के बाद की गई है। एसीबी ने मन्नू प्रजापति और सौरभ नागवंशी के मोपका स्थित मकान पर एसीबी ने छापा मारा. इसके अलावा संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के सिरगिट्टी स्थित मकान पर रेड की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान कांस्टेबल मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गायन के घरों की तलाशी ली गई।

दरअसल उक्त चारों आरक्षकों पर ट्रेनों के माध्यम से गांजा और प्रतिबंधित टैबलेट्स की तस्करी करने का आरोप है।  इसके अलावा इनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी।  प्रारंभिक जांच में इन कांस्टेबलों के बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है। गांजा तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और ट्रेनों के जरिए इसे अंजाम दिया जा रहा था। इस मामले में विभाग द्वारा पूर्व में कार्रवाई की गई और चारों आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद इस मामले में एसीबी की टीम जांच कर रही थी।

एसीबी की 6 टीमों ने की कार्रवाई
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, सतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। उनके घरों और रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में छापेमारी की। तीनों आरोपियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों का विश्लेषण और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा संपत्ति की कीमत और अकाउंट्स में हुए ट्रांजेक्शन का गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है.

ट्रेनों के जरिए तस्करी का नेटवर्क
ट्रेनों के जरिए गांजे की तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। ACB अब उन अन्य व्यक्तियों की पहचान में जुटी है, जो इस नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ ACB में अपराध क्रमांक 56 / 24, 57 / 2024 और 58/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर मामले में छानबीन जारी है।

The post Big news : छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में बर्खास्त आरक्षकों के घर पर रेड, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button