बरात ले जाने से पहले दूल्हा गायब हो गया। तीन दिन से तलाश में जुटे स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए एत्माद्दौला थाने में दूल्हे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। दूल्हे की बुधवार को लग्न टीका और 22 नवंबर को बरात जानी है। छलेसर से मित्र को शादी का कार्ड देकर घर लौटते समय रास्ते से नाटकीय तरीके से गायब हो गए।
मोती महल एत्माद्दौला के 27 वर्षीय अमित कुमार की शादी बिचपुरी के गांव कलवारी की युवती से तय हुई है। भाई राहुल ने बताया कि अमित का 20 नवंबर को लग्न टीका है, 22 नवंबर को बरात जानी है।
कार्ड देने दोस्त के यहां गया था युवक
अमित 17 नवंबर को शाम चार बजे छलेसर में रहने वाले मित्र विकास को अपनी शादी का कार्ड देने गए थे। कार्ड देकर घर लौटते समय उन्होंने छलेसर में एक खोखे से पान मसाला खरीदा था। वह छलेसर इलाके से एक्टिवा समेत गायब हो गए। कई घंटे बाद भी घर नहीं लौटे तो स्वजन ने शाम करीब सात बजे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ था स्वजन के छानबीन करने पर अमित छलेसर पर एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी में जाते दिखाई दे रहे हैं। मगर, उनका लौटने का फुटेज नहीं है। उनका एक्टिवा भी नहीं मिला है। जिससे स्वजन परेशान हैं। पुलिस से तलाश करने को कहा तो उसका कहना है कि सर्विलांस की मदद से लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजेंद्र त्यागी ने बताया कि अमित कुमार की कॉल डिटेल निकलवाई है। छत्ता क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम का शटर तोड़ काफी मात्रा में तांबा चाेरी हो गया। गोदाम स्वामी ने पड़ोस की दुकान के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी। पूर्व में गोदाम का माल पहुंचाने वाले आटो चालक द्वारा चोरी करने की जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। बल्केश्वर, सीताराम कालोनी के रहने वाले अनंत अग्रवाल का छत्ता क्षेत्र में गोदाम है।
गोदाम का शटर एक तरफ से दीवार से निकला हुआ था
अनंत ने पुलिस को बताया कि वो 14 नवंबर की दोपहर दो बजे गोदाम बंद कर घर गए थे। 15 नवंबर की सुबह जब गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम का शटर एक तरफ से दीवार से निकला हुआ था। अंदर कबाड़ का तांबा गायब था। पड़ोसी दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे देखने पर रात में एक आटो के गोदाम के बाहर खड़े हाेने की जानकारी हुई।आटो चालक फ्री गंज का विशाल था।वो पहले उनके गोदाम से माल पहुंचाने का काम करता था।इस कारण वो उसे पहचान गए।इंस्पेक्टर छत्ता ब्रजेश गौतम ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।