भिलाई। ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा पर आधारित बहु चर्चित फिल्म द लाइट भिलाई के पीवीआर में प्रदर्शित किया गया। जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फिल्म देखने शहर के प्रमुख लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल, एमएम त्रिपाठी चेयरमेन केपीएस ग्रुप, संजीव सिंह इंस्पेक्टर आरपीएफ, मनीष गुप्ता चेयरमेन बीएसबीके ग्रुप सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्रह्माकुमारिज़ के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित गॉडलीवुड स्टूडियो एवं बॉलीवुड के निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा कुशल व सृजनात्मक एनीमेशन फिल्म में महिला सशक्तिकरण के साथ जुड़ी ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में बताया गया है। जिसमें संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाइट परम ज्योति निराकार “शिव” परमात्मा के द्वारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चारित्रिक उत्थान को दर्शाया गया है। फिल्म द लाईट फिल्म फेयर में भी प्रदर्शित की जा चुकी है।
The post ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को बताती एनीमेशन फिल्म द लाइट भिलाई में प्रदर्शित, लोगों में दिखा उत्साह appeared first on ShreeKanchanpath.