76वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 22 सदस्यीय टीम की घोषणा
भिलाई। चेन्नई में 15 से 19 नवंबर तक मनिंदर पाल सिंह महासचिव सेक्रेटरी जनरल साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सानिध्य में होने वाली 76वीं राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को बीएसपी साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने की। चयनित टीम को दुर्ग सांसद विजय बघेल, सुधीर बंसल तथा डॉ रमेश श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि छत्तीसगढ़ दल के चयन के लिए खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जयंती स्टेडियम में दो दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 – 25 का आयोजन किया गया। अगस्त माह से 4 महीनो से खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त एनआईएस, UCI लेवल 2 (इंटरनेशनल कोच) प्रतीक मानोध्या को छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ द्वारा मानदेय पर नियुक्त किया गया है। जो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा सहायक के रूप में जबलपुर मध्य प्रदेश के एनआईएस कोच विशेष तिवारी तथा भिलाई के देव प्रकाश वर्मा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रशिक्षण में टीम टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल परस्यूट,टीम स्प्रिंट, और स्क्रैच रेस का प्रशिक्षण दिया गया।
चयनित टीम में बीएसपी साइकिलिंग क्लब के सभी खिलाड़ी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ दल में सभी खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र साइकलिंग क्लब के हैं। सीनियर वर्ग में कृष्णा साह, करण साह ,जूनियर में प्रिंस कुमार, सब जूनियर वर्ग में शुभम यादव, पीयूष कुमार साहू, प्रवीण कुमार यादव, पंकज सिन्हा, कुमारी इशिता सिंन्हा, कुमारी वेदिका साहू, कुमारी पूनम देवी, यूथ वर्ग में विहान सिंह गुप्ता, सनी चौधरी, सुभाष दास मानिकपुरी, दिव्यांशु साहू, कुमारी खुशबू साहू, कुमारी लीना, साहू कुमारी लक्ष्मी यादव, कुमारी लावण्या ध्रुव भाग लेंगे। दल के प्रशिक्षक प्रतीक मनोध्या (मुख्य प्रशिक्षक), विशेष तिवारी एनआईएस प्रशिक्षक, अभिषेक जायसवाल तथा देव प्रकाश वर्मा है। टीम की मैनेजर बीना मिश्रा है। टीम चयन के मौके पर बीएसपी साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह, बीएसपी साइकलिंग क्लब के सरंक्षक संदीप नंदनवार, छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष तोशेंद्र वर्मा, अरविंद तिवारी, वंदना पांडे, जगजीत सिंह धीर, मित्रा रॉय चौधरी, लीला सिंह वर्मा, ममता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
The post राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ की साइकिलिंग टीम तैयार, चैन्नई में खेलेंगे चैंपियनशिप appeared first on ShreeKanchanpath.