कोंडागांव। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सली भी सक्रिय हो गए हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव होना है, जिसे लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में बैकफुट में जा चुके नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बायनार थाना क्षेत्र के केजंग गांव में नक्सलियों ने बुधवार की रात में जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। साथ ही कंट्रोल पैनल को बुरी तरह जला दिया।
कोंडागांव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सली ऑपरेशन सतीश भार्गव ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली बैकफुट पर हैं और लोकसभा चुनाव के चलते केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए कुछ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार रात उन्होंने बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केजंग में लगे हुए मोबाइल टावर में आगजनी की। इसमें उन्होंने कंट्रोल पैनल को बुरी तरह जला दिया। बैफुट पर होने के कारण वे बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों द्वारा मोबाइल टावर में आगजनी के बाद बैनर पोस्टर भी टांगा गया है।
The post नक्सलियों का उत्पात: लोकसभा चुनाव से पहले अप्रिय घटनाओं को दे रहा अंजाम, मोबाइल टावर में लगाई आग appeared first on ShreeKanchanpath.