कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते कबीरधाम होते हुए उत्तरप्रदेश ले जा रहे 2 क्विटंल से भी ज्यादा गांजा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जो कि यूपी के रहने वाले हैं। जब्त गांजा और ट्रक की कीमत 61 लाख रुपए आंकी गई है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम पुलिस को सूचना मिली कि ओड़िशा से दो तस्कर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर निकले हैं और कबीरधाम होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की और एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें से 245 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ तस्करी में इस्तेमाल ट्रक भी जब्त किया है। ट्रक के साथ पुलिस ने बबलू सिंह और शिवकुमार को गिरफ्तार किया है जो कि यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
The post Breaking News : गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई…. कबीरधाम पुलिस ने पकड़ा इतना गांजा… देखकर उड़े होश appeared first on ShreeKanchanpath.