देश दुनिया

IAS की तैयारी कर रहे पति से दिल्ली में हुई थी मुलाकात, 4 महीने पहले रचाई शादी

आगरा की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने 50 लाख रुपए दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। करीब 28 दिन पहले योगेंद्र ने जूही के खिलाफ जानलेवा हमला करने की FIR दर्ज कराई थी।

पति का आरोप था- जूही ने झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। बोतल पीठ में भी घोंप दी।

पहले जूही के दहेज के आरोप समझते हैं…

जूही ने कहा- 50 लाख मांगते थे, कहां से देती

सपा नेता जूही प्रकाश ने कहा- पति योगेंद्र प्रताप सिंह से मेरी 2020 में मुलाकात हुई थी। उस वक्त योगेंद्र IAS की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद जून, 2024 में शादी कर ली। जब ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने 50 लाख रुपए दहेज की मांग की। मैंने रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मुझे घर से निकाल दिया।

इसके बाद वह सिकंदरा स्थित किराए के एक फ्लैट में रहने लगी। जहां पर पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मेरे साथ आए दिन मारपीट की। सपा नेता जूही प्रकाश का आरोप है कि पति के कई युवतियों के साथ संबंध हैं। उनके वीडियो भी हैं। जब खुद फंसने लगा तो पति ने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा सिकंदरा में लिखाया था।

FIR में पति योगेंद्र प्रताप सिंह, सास हरदेवी, ससुर हाकिम सिंह, जेठ वीपी सिंह, ननद नीलम सिंह, दोस्त शिवम सागर, संजय निगम और वीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है।

जूही ने अपने साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी शेयर की…

अब 28 दिन पहले पति ने जो जूही पर आरोप लगाए, उन्हें पढ़िए…

आरोप – जूही कहती है कि पेट्रोल पंप मेरे नाम कर दो

योगेंद्र प्रताप सिंह ने सिकंदरा थाने में पत्नी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि शादी के 2 दिन बाद ही पत्नी जूही प्रकाश ने परिवार से अलग होने का दबाव बनाया। जिस पर किराए का फ्लैट लेकर दोनों उसमें शिफ्ट हो गए। मुझे फ्लैट के अंदर जूही प्रकाश नहीं आने देती थी। फोन कर गालियां देती थी। कहा कि पेट्रोल पंप मेरे नाम करो।

जूही अपने नाम पेट्रोल पंप करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। जूही ने दरवाजा नहीं खोला तो मुझे एक रात घर के बाहर बितानी पड़ी। इतना ही नहीं, 10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी थी। जिसकी मैंने सिकंदरा थाने में तहरीर दी थी। 17 सितंबर को भी झगड़े में फिर से कांच की बोतल से जूही ने वार किया। मेरी पीठ में बोतल लगी थी। तब मैं एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती हुआ। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हुआ था। इसके बाद 20 सितंबर को FIR दर्ज की गई।

इस पूरे मामले में करीब 25 दिन पहले जूही के पति योगेंद्र प्रताप सिंह मीडिया के सामने आए, उन्होंने कहा- मेरी पत्नी के कारनामों ने मुझे बर्बाद कर दिया। उस वक्त लगाए गए आरोप पढ़िए…

सपा नेत्री को मैंने चुनाव के लिए बहुत पैसे दिए, अधिकारियों और नेताओं से उसके संबंध 

 

मुझे उससे बेहद प्यार हुआ। वो नेता है या नहीं, मुझे इस बात से मतलब नहीं था। मैं बसपा में हूं और वो मेरी विरोधी पार्टी की। इसके बावजूद मैंने उसका साथ दिया। 2019 से लेकर 2024 तक कई बार झगड़े हुए। बात बंद हुई, लेकिन 2023 में एक दिन उसके आंसू देख मैं पिघल गया था। मगर फिर उसने मुझे ही फंसा दिया।मैंने उस पर शादी का दबाव नहीं बनाया था। ना ही उससे कोई पैसे लिए। मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उनके साथ गंदे वीडियो बनाकर रखता है। मेरे भी कई वीडियो बनाकर रखे हुए हैं, जिनके दम पर मुझे ब्लैकमेल करता है।’ आगरा में सपा की महिला नेता जूही प्रकाश ने यह दावा किया

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button