जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोमांस की तस्करी करते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल इन तस्करों को गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा और तलाशी में 59 किलो गो-मांस मिला। पुलिस ने गो-मांस और तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी ओड़िसा राज्य के निवासी हैं और इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम 2004 की धारा 5, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 6 बजे केरसई गांव के लोगों ने से थाना तपकरा को सूचना दी कि सड़क पर मोटर सायकल क्रमांक ओडी 23 ए 2318 में बनडेगा की ओर से सुंदरगढ़ ओडिसा निवसी तौसिफ हुसैन एवं सद्दाम हुसैन द्वारा गो-मांस की तस्करी करते हुये आ रहे थे। इन दोनों को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर रखा गया है। सूचना पर थाना तपकरा से पुलिस स्टाफ मौके पर जाकर दोनों हिरासत लिया। तलाशी लेने पर उनके रखे बोरे कुल 59 किलो ग्राम गो-मांस मिला।
गो-मांस व मोटर साइकिल जब्त कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गो-मांस को बनडेगा से कुनकुरी की ओर ले जाना बताया। दोनों आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम 2004 की धारा 5, 6, 10 का अपराध घटित करना पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, एएसआई रामनाथ राम, आरक्षक पुनीत साय, आरक्षक अनिल पैंकरा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि केरसई क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा दूसरे राज्य से गौ-मांस की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैधानिक कार्य हो रहे हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
The post छत्तीसगढ़ में गो-मांस की तस्करी करते दो बदमाश गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले appeared first on ShreeKanchanpath.