दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह शीतला तालाब से नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। नाबालिग की पहचान भावना सागर (15) उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर के रूप में हुई। घासीदास नगर वार्ड क्रमांक 47 की रहने वाली भावना कक्षा 9वीं की छात्रा थी और रविवार शाम को घर से निकली थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांज कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग एसडीआरएफ को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के शीतला तालाब में एक लड़की डूब गई है। सूचना के बाद SDRF के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने डीप डायविंग विशेषज्ञ सहित अपनी टीम को भेजा। एसडीआरएफ ने तालाब से नाबालिग छात्रा के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग की पहचान भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर (15) के रूप में हुई है। घासीदास वार्ड 47 निवासी बेबो के भाई हैं। वह ड्रीम इंडिया स्कूल दुर्ग में कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। रविवार शाम को घर से निकली बेबो का तालाब में शव मिलने से परिवार के लोग सकते में हैं। परिजनों ने बताया कि बेबो रविवार शाम को पूजा करने जाने की बात कहकर निकली थी। वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि नाबालिग ने खुदकुशी की हो। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
The post Durg News : तालाब में मिली छात्रा की लाश, SDRF ने निकाला…. रविवार शाम को निकली थी घर से फिर नहीं लौटी appeared first on ShreeKanchanpath.