भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा क्षेत्र के सभी गणेश उत्सव समितियों से आग्रह किया है कि वे अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन अवश्य कर लें। विधायक सेन ने कहा कि पितृ पक्ष के दौरान घर-घर में मृत आत्माओं की शांति पूजा की जाती है इसलिए पितृ पक्ष में भगवान की प्रतिमा का विसर्जन नहीं करना चाहिए।
विधायक रिकेश ने कहा कि गणेश स्थापना के 11वें दिन अनंत चतुर्दशी को प्रतिमाओं का विसर्जन करना शास्त्र सम्मत है, क्योंकि पूर्णिमा से पितृ पक्ष शुरू होता है जो अमावस्या तक चलता है। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष के 16 दिन तक मृत आत्माओं यानि पितरों को पूजने का विधान है, इसलिए इस दौरान भगवान की प्रतिमा विसर्जित नहीं करनी चाहिए। वैशाली नगर विधानसभा में सैकड़ों बड़ी छोटी गणेशोत्सव समितियों ने भगवान गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की है, सभी जगह बेहतर व्यवस्था अनुरूप अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी गणेश उत्सव समितियां हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुरूप शास्त्र सम्मत ढंग से गणेशजी विसर्जन के आयोजन को भी निश्चित समय अनुरूप शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए पितृ पक्ष से पूर्व पूरा करेंगी।
The post विधायक रिकेश ने की गणेश समितियों से अपील, कहा- पितृ पक्ष शुरू होने से पहले कर दें गणपति विसर्जन appeared first on ShreeKanchanpath.