रायपुर। आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी ऐप विकसित किया गया है। इस मोबाइल एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो एवं मैदानी अमलों को दामिनी एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं।
दामिनी एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉइड मोबाईल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत एप्प तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से सम्बंधित है जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप लोगों को 20 से 30 किमी के दायरे में बता देगा कि बिजली गिरेगी या नहीं। इन दिनों बारिश के कारण प्रदेश में कई जगह बिजली गिर रही है इसे देखते हुए सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।
The post आसमान से बिजली गिरेगी या नहीं बताएगा दमिनी ऐप, भारत सरकार ने किया डेवलप… आप भी करें डाउनलोड appeared first on ShreeKanchanpath.