बीजापुर। छत्तीसगढ, महाराष्ट्र व तेलंगाना का मोस्ट वांटेड नक्सली लीडर को गिरफ्तार करने में बीजापुर पुलिस को सफलता मिली है। तीन राज्यों में 35 से ज्यादा मामलों में शामिल उक्त नक्सली लीडर पर 24 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। बीमार होने के कारण उसे उसके साथी इलाज के लिए ले जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। नक्सली लीडर के कब्जे से पुलिस ने 80 हजार रुपए नकद, नोटबुक, नक्सली वर्दी व दवाइयां बरामद की हैं।
छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को महाराष्ट्र गढ़चिरौली अहेरी दलम के नक्सली लीडर डीवीसीएम विकास उर्फ सैनु मुंशी जेट्टी (35) पुत्र मुंशी जेट्टी निवासी पीड़िमाला थाना कोटी जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र को बीजापुर की फरसेगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली लीडर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के 35 से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल रहा। इस पर महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख व छत्तीसगढ़ सरकार ने आठ लाख रुपए का इनाम घोषित रखा है।
इलाज के लिए ला रहे थे साथी
पुलिस के अनुसार डीवीसीएम विकास की तबीयत खराब होने के कारण उसे उसके साथी लादकर जंगल के रास्ते भटपल्ली ले जा रहे थे। भटपल्ली से उसे वाहन के जरिए जगदलपुर के किसी निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी थी। इससे पहले की पुलिस को सूचना मिली और फरसेगढ़ थाना, छसबल 13 ई वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। ग्राम भटपल्ली के जंगल में नाला के पास एक पगडंडी रास्ते घेराबंदी की गई। पुलिस को देख नक्सली लीडर विकास के साथी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने नक्सली लीडर का इलाज कराया और वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायाधीश एनआईए कोर्ट दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।
The post छत्तीसगढ़, तेलंगाना व महाराष्ट्र का मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार, 24 लाख इनाम और 35 से ज्यादा मामलों में रहा शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.