जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चाट-गुपचुप टेले से नशीली दवा बेचकर युवाओं का भविष्य खराब करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। बदमाश यहां एक स्कूल के सामने के सामने यह अवैध धंधा कर रहा था। वहीं जिले की कोतबा पुलिस ने यहां गांजा तस्करी करने वाले सरगना को पकड़ने में सफलता पाई है। गांजा तस्करी का सरगना कई माह से फरार था जिसे गिरफ्तार किया गया।
दरअसल कुनकुरी पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि दिवाकर ताम्रकार नाम का शख्स तपकरा रोड स्थित कन्या स्कूल के पास गुचचुप व चाट ठेला लगाता है। वह अपने चाट-गुपचुप टेले के माध्यम से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट बेच रहा है। इसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने दबिश देकर उसके कब्जे से 144 स्पॉज्मो पॉक्सीवान टेबलेट जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त नशीला टेबलेट यहां बेचने के लिए रखना बताया। कई युवकों द्वारा उसके पास से उक्त टेबलेट खरीदने की बात भी बताई गई। इसके बाद पुलिस ने दिवाकर ताम्रकार को गिरफ्तार कर धारा 22(बी) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुनील सिंह, औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते, एएसआई ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक चंपा पैंकरा, आरक्षक नंदलाल यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
The post छत्तीसगढ़ में चाट-गुपचुप टेले से नशीली दवा बेच रहा था बदमाश, ऐसे आया पुलिस के हाथ appeared first on ShreeKanchanpath.