भिलाई। रेलवे ट्रैक के किनारे लावारिश पड़े चार बैग में हजारों की ब्रांडेड शराब मिलने से हड़कंप मच गया। दुर्ग आरपीएफ पोस्ट से तैनाम आरक्षक की नजर बैग पर पड़ी और देखने पर उसके होश उड़ गए। बैग में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड व मैकडॉवल्स नंबर 1 शराब की बोतलें पाई गई। तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। आबकारी विभाग की मौजूदगी में आरपीएफ ने शराब को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को पासिंग दे आरक्षक निहाल सिंह मीणा किमी नंबर 863/30ए-29ए के पास तैनात थे। इस दौरान 4 बैग ट्रैक के किनारे लावारिश पड़े पाए गए। वहां पहुंचकर उक्त बैग के मालिक को इधर उधर खोजा गया लेकिन कोई नहीं मिला। मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष 04 बैगो को खोलकर देखने से 20 बोतल रॉयल स्टेग विस्की,19 बोतल मैकडोवेल नंबर 1 विस्की और 10 बोतल ब्लेंडर प्राइड विस्की पाई गई। प्रत्येक बोतल में 750ml कुल मात्रा 36.75 ब्लक लीटर विस्की पाई गई। उक्त विस्की की बोतलें मध्यप्रदेश की है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य रुपए 55,850 रुपए आंका गया है। आकी गई ।उक्त समान को मौक़े पर कार्यवाही कर आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया। अग्रिम उचित कार्यवाही के लि04 बैग सहित 49 बोटलो को सहा जिला आबकारी अधिकारी, दुर्ग शहर (पुर्व) को सुपुर्द किया गया।
The post Bhilai Breaking : रेलवे ट्रैक के किनारे लावारिश बैग में 49 बोतल ब्रांडेड शराब मिली, आरपीएफ ने किया जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.