छत्तीसगढ़

जिला रोजगार कार्यालय में 375 पदों के लिए 30 व 31 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

जिला रोजगार कार्यालय में 375 पदों के लिए 30 व 31 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

कवर्धा, 24 जुलाई 2024। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 30 एवं 31 जुलाई 2024 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 जुलाई को मुथुट माईक्रोफिन लिमिटेड, कोटा, रायपुर द्वारा पद रिलेशनशिप अिफसर के 40 एवं बीसीएम के 05 कुल 45 पदां पर तथा 31 जुलाई को फायर, सेफ्टी एडं डिसास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, रामनगर, सुपेला पोस्ट आफिस के पास, भिलाई, जिला दुर्ग द्वारा पद फायरमेन 20, सिक्यूरिटी गार्ड 150, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर 50, ड्रायवर (हैवी) 10 व होम केयर टेकर सर्विस 100 कुल 330 पदां पर भर्ती किया जाना है। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार अलग-अलग है यथा कक्षा 10वीं से स्नातक, डिप्लोमा तथा अनुभव पदानुसार है। वेतनमान न्यूनतम 10,000 से 20,000 तक है। आयुसीमा 19 से 40 वर्ष व कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक एकाऊट पासबुक व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button