काठमांडू (एजेंसी)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है। द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान में एयर क्रु सहित 19 लोग सवार थे। यह हादसा करीब 11 बजे हुआ। पुलिस और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
अब तक क्रैश के बारे में क्या-क्या पता
समाचार पोर्टल खबरहब ने बताया कि सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई थी और उससे धुआं निकलने लगा। वहीं हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान के पायलट को पास के अस्पताल ले जाया गया है। उसने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हैं। सौर्य एयरलाइंस का यह विमान पोखरा के लिए रवाना हुआ था। नेपाल का हवाई उद्योग ने हाल के कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो दुर्गम क्षेत्रों में यहां के लोगों के साथ-साथ विदेशी ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों को भी फायदा पहुंचा रहा है। लेकिन अपर्याप्त प्रशिक्षण और रखरखाव के कारण इस पर कुछ सवाल भी हैं। यूरोपीय यूनियन ने सुरक्षा कारणों की वजह से सभी नेपाली एयरलाइन्स को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया है।
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu
Details awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz
— ANI (@ANI) July 24, 2024
The post Big News: नेपाल के काठमांडू में हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन; 18 यात्रियों की मौत! appeared first on ShreeKanchanpath.