देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक हाई प्रोफाइल सुसाइड केस सामने आया है. यहां महाराष्ट्र सरकार में बड़े पद पर तैनात एक आईएएस कपल की 27 वर्षीय बेटी ने एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसका शव सोसाइटी में ही एक बाइक के उपर मिला. गार्ड ने उसको देखने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी करने वाली लड़की की पहचान लिपि रस्तोगी के रूप में हुई है. वो महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईएएस अफसर विकास और राधिका रस्तोगी की बेटी थी. आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वो हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिनों में उसकी परीक्षा होने वाली थी, लेकिन वो अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं थी.
लिपि ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरायालिपि रस्तोगी ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस ने मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि खुदकुशी की घटना सोमवार तड़के चार बजे हुई है. उस वक्त लिपि के माता-पिता गहरी नींद में सो रहे थे. तभी उसने अपने घर की खिड़की से छलांग लगा दिया. उजाला होने पर गार्ड ने उसे बाइक पर पड़ा हुआ देखा.
महाराष्ट्र सरकार में प्रमुख सचिव हैं लिपि के आईएएस पिता
जानकारी के मुताबिक, लिपि रस्तोगी के पिता विकास रस्तोगी महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर हैं, जबकि उसकी मां राधिका रस्तोगी भी राज्य सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. लिपि ने पिछले साल दिसंबर से एडवोकेट सराह कपाड़िया के लॉ फर्म वेस्ता लीगल में बतौर इंटर्न काम शुरू किया था. उससे पहले वो पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अश्विनी रायकर के असिस्टेंट के रूप में कार्यरत थी.
सेल्स-मार्केटिंग से लेकर कंटेंट राइटिंग तक आजमाया हाथ
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने वाली लिपि रस्तोगी ने मार्केटिंग के क्षेत्र में भी काम किया था. उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी में सेल्स एंड मार्केटिंग का काम किया था, तो ब्यूटी कंपनी नायका में बतौर कंसल्टेंट अपनी सेवाएं दी थी. लेकिन साल 2020 के बाद उसने इस फील्ड को अलविदा कह दिया. उसके बाद कानून की पढ़ाई करने लगी. उसने साल 2015 से 2016 तक कंटेंट राइटिंग में भी अपना हाथ आजमाया था.
2017 में भी एक आईएएस कपल के बेटे ने की थी खुदकुशी
बताते चलें कि साल 2017 में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. उस वक्त भी एक आईएएस कपल मिलिंद और मनीषा म्हैसकर के 18 वर्षीय बेटे मन्मथ ने मुंबई में एक हाईराइज इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के संबंध में मलबार हिल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. पहले इस केस को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जांच किया था, लेकिन बाद में इसे सुसाइड केस बताकर पुलिस ने फाइल क्लोज कर दी थी.
दोस्त से मिलने के बहाने गया, 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी
आत्महत्या से पहले मन्मथ सुबह 7.30 बजे अपने घर से एक दोस्त मिलने के लिए निकला था. उसने घर पर बताया था कि वो पहले मॉर्निंग वॉक पर जाएगा, फिर अपने एक दोस्त से मिलने मलबार हिल के नेपसीन रोड़ पर स्थित दरिया महल इमारत जाएगा. लेकिन वो पहुंचने के बाद दोस्त से मिलने की बजाए वो सीढियों पर चला गया. कुछ देर बाद उसके नीचे गिरने की आवाज आई. उसे लेकर लोग अस्पताल के लिए भागे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी