छत्तीसगढ़

PM मोदी की ध्यान साधना पर भूपेश बघेल का तंज, कहा- ‘वह परमात्मा के भेजे हुए हैं तो फिर

अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. वहां पीएम मोदी गुरुवार शाम से 45 घटे के लिए ध्यान साधना में बैठ गए हैं, जिसको लेकर विभिन्न कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो परमात्मा के भेजे हुए हैं, सामान्य व्यक्ति नहीं हैं उनको ध्यान करने की जरूरत क्या है?

ध्यान लगाने की नौटंकी नहीं करनी चाहिए’
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा, “कंगना रनौत और संबित पात्रा ने तो भगवान को ही उनका (पीएम मोदी) भक्त बता दिया है तो फिर उनको तो हम जीवधारी और प्राणी भी नहीं बोल सकते. ऐसे आदमी को ध्यान लगाने की नौटंकी नहीं करनी चाहिए. इसमें नाटक करने की आवश्यकता नहीं है. वह तो खुद अपने आप को परमात्मा का भेजा हुआ मानते हैं और अपने आप को भगवान ही मानते हैं तो फिर उनको नौटंकी नहीं करनी चाहिए. यह सब वह चुनाव को प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं. जहां तक बनारस की बात है बनारस की जनता इतिहास रचने जा रही है.”

 

45 घंटे तक ध्यान साधना में रहेंगे पीएम मोदी
बता दें कि गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने श्री भगवति अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री ध्यान अवस्था में बैठ गए. वे 45 घंटे तक ध्यान साधना में रहने वाले हैं. इन दौरान उनका आहार केवल तरल पदार्थ, जैसे नारियल पानी और अंगूर का रस रहेगा. इस दौरान वे ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन ही रहेंगे. गौरतलब है कि ये वहीं स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button