भिलाई। सुपेला क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले चाट गुपचुप ठेला लगाने वाले शख्स से लाखों की ठगी हो गई। शख्स के पास एक फोन आया और सामने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारा मकान मालिक बोल रहा हूं। अत्यंत आवश्यकता बता कर चाट गुपचुप वाले से लगभग 4 लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए। बाद में जब चाट गुपचुप वाले ने अपने मकान मालिक से पूछा तो उसने ऐसा कोई कॉल करने से इनकार कर दिया। तब जाकर शख्स को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। इस मामले में स्मृति नगर चौकी में शिकायत के बाद धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विनोभा नगर जुनवानी निवासी उमेश साहू (28) ने चौकी स्मृति नगर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को वह अपने घर पर था। शाम 5 बजे उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया। सामने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारा मकान मालिक बोल रहा हूं और मुझे अर्जेंट पैसों की जरुरत है। फोन करने वाले की आवाज हुबहू मकान मालिक से मिलने पर यकीन कर लिया 24 से 27 अप्रैल के बीच अलग अलग किश्तों में कुल 3 लाख 96 हजार 503 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसने बताया कि पेटीएम के माध्यम से 10,000, 25000, 25000, 30000, 10,000, 98,107, 99198 व 99,198 रुपए ट्रांसफर किए।
उमेश साहू ने बताया कि उसका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा रीवा (मप्र) में है। एक दिन पहले जब मकान मालिक घर पहुंचा तो उसने पैसों के संबंध में पूछा तो मकान मालिक ने ऐसे किसी भी कॉल से इनकार किया। फिर क्या था उसने उन अज्ञात नंबरों पर कॉल किया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद वह स्मृति नगर चौकी पहुंचा और मोबाइल नंबर 6263477072, 9565928079 व 9301365565 धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू हो गई।
The post Bhilai Breaking : चाट गुपचुप वाले लाखों की ठगी, शातिर ने कॉल कर कहा मैं तुम्हारा मकान मालिक बोल रहा हूं appeared first on ShreeKanchanpath.