राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव स्थित एक फार्महाउस में बारूदी विस्फोट से मजदूर के चिथड़े उड़ गए। ग्राम जमसरार में बोर के समीप बारूद में ब्लास्टिंग होने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 11 बजे की आसपास की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के जामसरार (डोंगरगांव) स्थित फार्म हाऊस में बोर के पास जोरदार विस्फोट हुआ। फार्म हाऊस में काम करने वाला मजदूर सुबह बोर चालू करने गया तो जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। विस्फोट की गूंज दूर तक सुनाई दी। बोर का तार बारूद से जुड़ा हुआ था। यहां बारूद कहा से आया यह स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
The post राजनांदगांव में पूर्व सभापति के फार्म हाऊस में बारूदी विस्फोट, मजदूर के चिथड़े उड़े… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.