*कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश*
कवर्धा, दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभांवित किसानों की एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे शत प्रतिशत किसानों की एग्रीस्टेक परियोजना के फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 05 जनवरी 2026 तक शेष सभी लाभांवित किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व की जानकारी दी जाए तथा लंबित पंजीयन शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूर्ण हो सके। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी. देवांगन, उपसंचालक कृषि श्री अमित मोहंती, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), वर्कलोड एवं नजूल राजस्व निरीक्षक श्री संतोष धुर्वे तथा लिपिक श्री निखिल चौहान उपस्थित रहे।





