भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जुनवानी स्थित होटल क्राउड में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किए जाने सूचना पर पुलिस ने रेड की। मौके पर दूसरे राज्य से पहुंची दो युवतियां भी मिली। पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
सोमवार को स्मृतिनगर क्षेत्र में होटल, लॉज, ढाबा की रूटिन चेकिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि होटल क्राउड जुनवानी रोड भिलाई में बाहर से दो लड़किसों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, महिला रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक नीता राजपूत, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रधान आरक्षक धर्मशीला यादव, म.आर. मोनी रावटे के होटल क्राउड में दबिश दी। मौके पर गुजरात एवं उत्तरप्रदेश की महिला होटल में मिली।
जब पुलिस ने दोनों से पहचान पत्र मांगा तो पहचान पत्र देने से मना कर दिया। यही नहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल मैनेजर ने विरोध किया। पुलिस की समझाइश के बाद भी वे विरोध कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए होटल मैनेजर प्रदीप मिश्रा के साथ संदिग्ध महिला नाजरीन बानो निवासी फैजाबाद रोड थाना मरिपारी जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश तथा सनम अंसारी निवासी दमन जिला दमन गुजरात को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया।
The post भिलाई के जुनवानी में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट…देर रात पुलिस की रेड, बाहर की लड़कियां भी पकड़ाई appeared first on ShreeKanchanpath.




