रायपुर। यौन उत्पीडन के आरोपों फंसे आईजी रतन लाल डांगी को अपना पद गवांना पड़ा। एसआई की पत्नी की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी से हटाकर पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है।
बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड आईजी रतनलाल डांगी पर एसआई की पत्नी ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। एसआई की पत्नी ने आईजी डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीडऩ और मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। डांगी के खिलाफ 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने एक्शन लिया है। हालांकि आईजी डांगी ने ऐसे आरोपों को निराधार बताया है।
इधर जांच रिपोर्ट के बाद गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने आदेश जारी कर आईजी रतनलाल डांगी को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है। उनकी जगह सीनियर आईपीएस अजय यादव को पुलिस अकादमी की जिम्मेदारी सौंपी है। अजय यादव नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में थे, जो अब पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक के रूप में सेवाएं देंगे।

The post यौन उत्पीडन के आरोप के बाद पद से हटाए गए आईजी डांगी, एसआई की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.





