सुकमा। सुकमा के फूलबगड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है। फूलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे करीब 40 किलो वजनी आईईडी बम बरामद किया गया, जिसे माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से प्लांट किया था। गश्त पर निकले जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाया और बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल कर दिया।
सौभाग्य से किसी भी जवान या आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि इलाके में माओवादियों की किसी और हरकत का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया है कि घटना के संबंध में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है, और प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह आईईडी सुरक्षाबलों की नियमित आवाजाही को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
The post सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 40 किलो का आईईडी को जवानों ने किया निष्क्रिय appeared first on ShreeKanchanpath.




