देश दुनिया

कौन हैं डॉक्टर आशीष शर्मा, जो ऑन कॉल प्रेमानंद महाराज की डायलिसिस के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं

मथुरा: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की अब सप्ताह में 5 बार डायलिसिस की जाएगी। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के बीच उनके डॉक्टर की भी चर्चा होने लगी है। लोग जानना चाहते हैं कि वो डॉक्टर कौन है, जो महाराज जी का इलाज कर रहा है। आइए जानते डॉक्टर आशीष गर्ग के बारे में।नेफ्रोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट मेडिसिन के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव रखने वाले प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा अब अपनी जन्मभूमि मथुरा में ब्रजवासियों की सेवा में जुट गए हैं। मथुरा के कस्बा मांट के मूल निवासी डॉ. शर्मा वर्तमान में सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक और प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे हैं।

संत प्रेमानंद महाराज के डायलिसिस की जिम्मेदारी

डॉ. आशीष शर्मा की ख्याति इसलिए भी है कि वह वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज के डायलिसिस के लिए ऑन कॉल हमेशा उपलब्ध रहते हैं। उनका यह सेवाभावी समर्पण उन्हें केवल एक कुशल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि एक पूजनीय व्यक्तित्व के रूप में भी स्थापित करता है।डॉ. आशीष शर्मा के लिए मथुरा में सेवा देना एक भावनात्मक निर्णय है। उनके पिता, डॉ. ब्रजेंद्र पाल शर्मा भी सरकारी चिकित्सा सेवा में रहे हैं। डॉ. शर्मा बताते हैं कि उनकी मां की दिली इच्छा थी कि वह देश-विदेश में सेवाएं देने के बाद आखिर में मथुरा लौटकर ब्रजवासियों की सेवा करें और इसी प्रेरणा के चलते वह अब अपनी मातृभूमि में चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं।

शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव

5 जनवरी 1980 को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में जन्मे डॉ. आशीष शर्मा की शैक्षिक और व्यावसायिक यात्रा अत्यंत प्रभावशाली रही है। पिता के सरकारी सेवा में रहने के कारण डॉ. आशीष की शिक्षा अलग-अलग शहरों से हुई।
शिक्षा: उन्होंने बरेली से हाईस्कूल (1995), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (1997) और एमबीबीएस (2005) किया।
विशेषज्ञता: उन्होंने इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली से डीएनबी (2006-2009) और नेफ्रोलॉजी में फेलोशिप प्राप्त की।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण: उन्होंने 2013 में स्कॉलरशिप पर इंटरनेशनल रीनल रिसर्च इंस्टीट्यूट, विसेंजा, इटली से 1 साल की फेलोशिप प्राप्त की है और वर्तमान में वह इस इंस्टीट्यूट में फेलो भी हैं।

प्रमुख कार्य और विशेषज्ञता

डॉ. आशीष शर्मा ने देश के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह फ्रेसेनियस मेडिकल केयर इंडिया में मेडिकल डायरेक्टर 2017-2022 और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल्स में सलाहकार नेफ्रोलॉजिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं।
वर्तमान सेवा: अब 2023 से वह मथुरा के सिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।विशेषज्ञता : उनकी विशेषज्ञता नेफ्रोलॉजी, रीनल ट्रांसप्लांट मेडिसिन, क्रिटिकल केयर नेफ्रोलॉजी और रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (डायलिसिस/CRRT) में है।
अनुसंधान: उन्होंने अपने करियर में 15 से अधिक शोध पत्र और सार प्रस्तुत किए हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button