एसएसपी रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर नवजात शिशु को जानबूझकर छोड़ने के मामले में खम्हरिया पुलिस ने एक आरोपिया को किया गिरफ्तार
प्रकरण में त्रिनयन एप, डॉग स्क्वॉड, सीन ऑफ क्राईम यूनिट सहित तकनिकी विश्लेषण टीम की ली गई मदद, प्रकरण में विवेचना जारी
सितंबर 2025 – प्रार्थी ने थाना खम्हरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज 24.08.2025 के 12.15 बजे दिन में अपने निर्माणाधीन मकान के पास आया और कुछ देर के बाद करीबन 12.30 बजे कोठार के कोने मे गया तो देखा हल्का नीला रंग के बोरी मे एक नवजात शिशु रखा था, जिसे हिलाकर देखा तो जिन्दा थी, एक व्यक्ति को बुलाकर दिखाया, फिर हम लोग नवजात बच्ची को उपचार हेतू शासकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने नवजात शिशु को अपने देखरेख से असुरक्षित छोड कर चला गया है की रिपोर्ट पर थाना खम्हरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 93 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस दौरान नवजात शिशु की बेहतर उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया। जहां उपचार के दौरान रायपुर अस्पताल में नवजात शिशु की मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक राकेश साहू, थाना प्रभारी खम्हरिया सउनि द्वारिका प्रसाद देशलहरे एवं उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पता तलास हेतु त्वरित टीम गठित कर पता साजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान डॉग स्क्वॉड, त्रिनयप एप के सहयोग एवं सायबर सेल/थाना खम्हरिया के तकनिकी विश्लेषण टीम एवं वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम यूनिट बेमेतरा का भी सहयोग लिया गया।
प्रकरण में उपचार के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु होने से धारा 91 BNS जोडी गई। अज्ञात आरोपियों की पता साजी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदेही आरोपिया से पुछताछ की गई। पुछताछ में पता चला कि नवजात शिशु को पैदा करना व जन्म के पहचान को छुपाने के उद्देश्य से रखना। आरोपिया द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से आज 08 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक राकेश साहू, थाना प्रभारी थान खम्हरिया सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, मोहित चेलक, महिला आरक्षक सुशीला ध्रुव, आरक्षक सौरभ सिंह, लेखराम सिन्हा, मुकेश चंद्रवंशी, आरक्षक नरेन्द्र लहरे सहित थाना खम्हरिया/सायबर सेल व अन्य थाना/चौकी के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।