करो योग रहो निरोग अंतर्गत झलमला में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
शिविर में 463 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद औषधियां दी गई और आयुष कार्ड का वितरण किया गया
कवर्धा, सितंबर 2025। जिले के आम नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम झलमला के बाजार चौक में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश में आयुष विभाग द्वारा व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही लोगों को निरोगी जीवन जीने के लिए आयुर्वेद के प्रभावकारी सिद्धांतों और योग की विधियों की जानकारी भी दी गई। शिविर में 463 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद औषधियां दी गई और आयुष कार्ड का वितरण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में वात रोग, चर्म रोग, पेट के रोग, बच्चों के रोग, बवासीर, स्त्री रोग, पुरानी खांसी-श्वास, सर्दी-जुकाम, बुखार, पीलिया, मधुमेह, निम्न व उच्च रक्तचाप, सिकलीन एवं वृद्धजन से जुड़े रोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों के लक्षण व उपचार की जानकारी दी गई। शिविर में योग परामर्श जैसे योग विशेषज्ञों द्वारा दैनिक जीवन में योग को अपनाने के सरल उपाय बताए जाएंगे। शिविर में डॉ. गिरिश साहू, डॉ. बॉबी चंद्रवंशी, डॉ. पवन साहू, डॉ. कविता चंद्रवंशी, डॉ. प्रेमलाल, फ्रामिस्ट विद्यासिंह धुव्र, धनेश कौशिक, चैतराम टंडन एवं औषधालय मिश्रीलाल पटेल ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर संरपंच ओमप्रकाश चंद्रवंशी, उपसरपंच श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी सहित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।