गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने के बाद टाटा मोटर्स ऐसी पहली कंपनी है, जिसने अपनी कारों पर जीएसटी रिडक्शन का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है। इसी के साथ इस देसी कंपनी ने अपने सभी मॉडल की जीएसटी दरें घटने के बाद रुपये में कुल फायदों के बारे में भी बताया है। आगामी 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद से टाटा मोटर्स की कारें 65 हजार रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। ऐसे में आप भी जान लीजिए कि टियागो, टिगोर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, कर्व, सफारी और हैरियर जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों पर आपको कितने रुपये तक का फायदा मिल जाएगी और दिवाली से पहले जैकपॉट मिलेगा।टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो हैचबैक जीएसटी रेट कम होने के बाद 75,000 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। मौजूदा समय में टियागो पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में मौजूद है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख रुपये है।टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे सस्ती कार टिगोर आगामी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद से 80,000 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। टाटा की एंट्री लेवल सेडान टियागो के पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक मॉडल है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है।टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज जीएसटी घटने के बाद से 1,10,000 रुपये सस्ती हो गई है और ग्राहकों को इसका फायदा आगामी 22 सितंबर से मिलने लगेगा। टाटा अल्ट्रोज मौजूदा समय में पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में मिलती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है।टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी पंच की कीमत जीएसटी रेट घटने के बाद 85,000 रुपये तक घट गई है और 22 सितंबर से ग्राहकों को इसपर लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। टाटा पंच के पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल हैं और इस छोटी एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये है।टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी नेक्सॉन की कीमत जीएसटी रेट घटने के बाद से 1.55 लाख रुपये तक कम हो जाएगी और यह टाटा की किसी भी कार पर मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा है। टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल हैं और इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होती हैटाटा मोटर्स की एसयूवी कूपे कर्व की कीमत जीएसटी रेट घटने के बाद आगामी 22 सितंबर से 65 हजार रुपये तक घट जाएगी। कर्व के पेट्रोल और डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है।टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल एसयूवी सफारी के दाम जीएसटी रेट कम होने के बाद 1.45 लाख रुपये तक घट जाएंगे। ग्राहक आगामी 22 सितंबर से सफारी को कम दाम में खरीद सकेंगे। मौजूदा समय में टाटा सफारी की एक्स शोरूम प्राइस 15.50 लाख रुपये से शुरू होती हैटाटा मोटर्स की पावरफुल एसयूवी हैरियर पर ग्राहकों को जीएसटी रेट घटने के बाद 1.40 लाख रुपये तक का फायदा मिल जाएगा, क्योंकि कार के दाम कम हो जाएंगे। मौजूदा समय में हैरियर के डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल बिकते हैं। इस मिडसाइज एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15 लाख रुपये है।

0 2,500 2 minutes read