छत्तीसगढ़

जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिं तथा श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिले में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना सिंघनपुरी अंतर्गत ग्राम रानीदहरा मोतीनपुर में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन में लगभग 20 से 25 टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबलों से ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी सिंघनपुरी श्री अरविंद साहू उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और नशा मुक्ति अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला।

थाना प्रभारी श्री अरविंद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, इसलिए उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल एवं सकारात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं निभाता बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर स्वस्थ वातावरण बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। इस अवसर पर ग्राम पटेल श्री खेदुरम, श्री सम्मल सिंह पटेल, श्री सेवाराम साहू, श्री होमलाल साहू, श्री गोविंद मेरावी, श्री डकंवर सिंह, श्री तूकेराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। ग्रामीणों ने भी नशा मुक्ति अभियान का समर्थन करते हुए अपने गांव-समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button