भिलाई। महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 परिसर में स्थित मां जगदंबा मंदिर में बीती रात चोरों ने तीन ताले तोड़े और मंदिर का सारा कैश लेकर रफुचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि मंदिर में लगभग एक लाख रुपए कैश रखा हुआ था जो चोरी हो गया। बुधवार की सुबह मंदिर में चोरी का पता चला और इसके साथ समिति के पदाधिकारी पहुंच गए। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। भिलाई नगर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप भवन परिसर में मां जगदंबा मंदिर स्थित है। मंदिर का संचालन यहां की समिति द्वारा किया जाता है। मंदिर में पूजा पाठ के लिए नियमित रूप से पुजारी की व्यवस्था की गई है। रात को मंदिर के सामने का गेट बंद कर दिया जाता है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को मंदिर में सेंधमारी हुई। मंदिर के गेट में लगे तीन तालों को तोड़कर मंदिर का कैश पार किया गया। खासबात यह है भवन परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे भी खराब हैं जिसके कारण चोरों का फुटेज भी नहीं आ पाया। अब आगे की जांच के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।

The post Bhilai Breaking : महाराणा प्रताप भवन के मां जगदंबा मंदिर में सेंधमारी, तीन ताले तोड़कर नगदी ले गए चोर appeared first on ShreeKanchanpath.



