कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब की दुकान में सेंधमारी का मामला सामने आया है। 14 अगस्त की रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में स्थित एक सरकारी देसी एवं विदेशी शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर शराब की बोतलें चुरा ली। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान की दीवार में एक बड़ा छेद किया और उसके रास्ते अंदर घुस गए। इस घटना में चोर देसी शराब और बीयर की बोतलें लेकर फरार हो गए। चोरों ने काउंटर में रखे गए कैश हाथ नहीं लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में देसी और विदेशी शराब दुकान हैं। शनिवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे थे तो चोरी का खुलासा है। शराब दुकान के सेल्समेन सूरज साहू ने बताया कि 14 अगस्त की रात निर्धारित दुकान समय 10 बजे के अनुसार दुकान बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। दुकान पर सेल्समेन, सुपरवाइजर, मुंशी के अलावा दो अन्य कर्मचारी हैं। 15 अगस्त को दुकान शासन के निर्देशानुसार बंद किया गया था। वहीं, 16 अगस्त की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे इस दौरान दुकान पर ताला लगा हुआ था, जहां खोलकर अंदर देखा तो दुकान के पीछे की दीवार से सेंधमारी हुई थी। जहां से चोर देसी और अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर फरार हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

The post CG Crime : शराब की दुकान में सेंधमारी, दीवार तोड़कर अंदर घुसे, कैश छोड़ शराब की बोतलें ले गए चोर appeared first on ShreeKanchanpath.