छत्तीसगढ़

जीएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सेमिनार में मुख्य स्पीकर वक्ता के तौर पर शामिल हुए कवर्धा (नेऊरगाँव कला)के अनिल चन्द्रवंशी

जीएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सेमिनार में मुख्य स्पीकर वक्ता के तौर पर शामिल हुए कवर्धा (नेऊरगाँव कला)के अनिल चन्द्रवंशी

एक दिवसीय कार्यशाला में (एडवांस्ड लेबोरेटरी टेंक्निकस यूज्ड टू डिटेक्शन ऑफ़ पैरासाइट्स) विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ जिसमें कवर्धा के सहायक प्राध्यापक अनिल चन्द्रवंशी द्वारा पैरामेडिकल , व मेडिकल के क्षेत्र में लेबोरेटरी की एडवांस्ड तकनीक (पीसीआर तकनीक)पैरासाइट के लक्षण, बचाव व उपचार पर गहन विस्तृत जानकारी दी गई, कार्यक्रम पश्चात् सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया !!
आपको बता दें कि इससे पहले अनिल कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान (स्वास्थ्य के क्षेत्र) में निःशुल्क योगदान दें चुका है , सराहनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है, पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा गोल्ड मेडल का खिताब भी अपने नाम कर चुका है!! अनिल छात्रजीवन से हि बड़ा प्रतिभावान विद्यार्थी रहा है , कक्षा में अव्वल आना, शत प्रतिशत उपिस्थित दर्ज कराना, लेखन क्षेत्र में भी निपुण के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते है!!
अपनी इस उपलब्धि के लिए वे समाज और परिवार को श्रेय मानते है , अनिल का कहना है कि :-

ये सब परिवार और समाज प्रमुखों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हि संभव हो पाया है ,मेरा ये मानना है कि हमारी उपलब्धियों में भी परिवार और समाज का बहुत बड़ा योगदान होता है!!

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button