छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर जी ने अपने प्रभार क्षेत्र बोड़ला ब्लॉक के पोड़ी खरहट्टा मडमड़ा बोड़ला सेक्टर का लिए बैठक*

*जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर जी ने अपने प्रभार क्षेत्र बोड़ला ब्लॉक के पोड़ी खरहट्टा मडमड़ा बोड़ला सेक्टर का लिए बैठक*

कवर्धाकुंडा — संगठनात्मक पुनर्गठन के साथ जनन्याय की लड़ाई के लिए कांग्रेस तैयार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं पूर्व मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी के निर्देश पर तथा जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष श्री होरीराम साहू जी के मार्गदर्शन में आज बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में ब्लॉक प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर जी का पोड़ी में आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पितांबर वर्मा जी ने की। इस दौरान पोड़ी, बोड़ला, खरहट्टा एवं मड़मड़ा सेक्टरों के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन का पुनर्गठन कर मंडल, सेक्टर एवं बूथ स्तर तक सशक्त ढांचा तैयार करना था। सभी कार्यकर्ताओं से संवाद कर यह तय किया गया कि संगठनात्मक मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलना होगा। सभी ने यह संकल्प लिया कि कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में श्रीमती अन्नपूर्णा चंद्राकर ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व और विचारों को जन-जन तक ले जाना है। कांग्रेस पार्टी केवल सत्ता की नहीं, न्याय की लड़ाई की पार्टी है। जहां भी अन्याय होगा, कांग्रेस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर संगठनात्मक कार्यों में एकजुटता लानी है और हर वर्ग, खासकर कमजोर एवं वंचित तबकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए तैयार रहना है। यह बैठक कांग्रेस संगठन को निचले स्तर से पुनः जीवंत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध होगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष श्री पितांबर वर्मा जी कवर्धा ग्रामीण प्रभारी शिवप्रसाद वर्मा जी श्री मन्नू चंद्रवंशी श्री डाकोर चंद्रवंशी वरिष्ठ समाज सेवक श्री रामगोपाल चंद्राकर जी जिला सचिव छबि वर्मा जी श्री मन्नू चंद्राकर जी श्री विजय पांडे जी श्री रामचरण साहू जी श्री संतोष चंद्रवंशी डॉ कृष्णा साहू जी श्री नरेंद्र चंद्रवंशी श्री नारद चंद्रवंशी जी , श्री अमित वर्मा जी, सुधांशु बघेल जी श्री वीरेंद्र चंद्रवंशी श्री बंटी खान युवा नेता श्री खगेश चंद्रवंशी जी श्री अजय चंद्रवंशी जी श्री अश्वनी वर्मा जी श्री नरेश साहू जी श्री पवन चंद्रवंशी जी श्री भूपेश वर्मा जी श्री श्याम मेशराम जी श्री राधे जायसवाल जी श्री राजू राजेंद्र साहू जी श्री सूरज वर्मा श्री दीपक मागरे जी श्री पूरन दास मानिकपुरी जी श्री सूरज वर्मा,धनराज वर्मा,नारद वर्मा, लक्ष्मण चंद्रवंशी,इस्लामुद्दीन खान,गुड्डू खान,नंदकुमार टंडन,मुकेश धुर्वे,पिंटू खान,कमल वर्मा, धरम राज वर्मा,रामगोपाल वर्मा,किरण वर्मा,परमा वर्मा,दुलारी टंडन,श्री रामगोपाल वर्मा श्री परमेश्वर मनिकापुर जी श्री प्रवीण वर्मा जी श्री सुरेश साहू जी श्री विसर्जन यादव जी श्री विकास चंद्रवंशी जी श्री लुकेश वर्मा जी संजू वर्मा एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button