रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 20,500 करोड़ रुपए की धनराशि किसानों के खाते में भेजे गए। इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से देश के अलग अलग राज्यों से जुड़े और किसानों को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी सभागार में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के एक लाख से ज्यादा किसानों को सम्मान निधि की राशि मिली।
उत्तर प्रदेश के काशी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने बातचीत की। वहीं उपकरण जिले के 2025 दिव्यांगों को दिए जा रहे हैं। अब तक यह उपकरण बहुत महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच में नहीं थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुडऩे को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। उन्होंने कहा हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीडि़त परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। जय महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।

सावन के पहले दिन यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत होता है दृश्य
सावन के पहले दिन यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत भाव दृश्य पैदा होता है। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करने की इच्छा थी लेकिन मेरे वहां जाने से भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए यहीं से प्रणाम कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए पीएम श्री किसान सम्मान राशि डाली गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता। पीएम ने कहा कि तीन लाख करोड़ लखपति दीदी बनाने जा रहा हूं। यह आंकड़ा सुनकर ही सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

रायपुर में हुआ प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, सीएम साय हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर के किसानों को 20वीं किश्त की राशि वेबकास्ट के माध्यम से जारी की। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से राजधानी रायपुर स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी सभागार में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। इस मौके पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा एवं इन्द्र कुमार साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
The post पीएम मोदी ने किसानों के खाते में भेजी सम्मान निधि की 20वीं किस्त, वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय appeared first on ShreeKanchanpath.




