भिलाई। श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म से परिपूर्ण वातावरण में आज जलकंठेश्वर मंदिर, सेक्टर-6 में 11,000 पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। यह दिव्य आयोजन आयोजक नागेश्वर यादव के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें महिला समिति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन के दौरान वेद मंत्रों की गूंज, शिव भक्ति के जयघोष और श्रद्धालुओं की आस्था ने मंदिर परिसर को शिवमय बना दिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन एवं रुद्राभिषेक की यह महायोजना धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता और आत्मिक शांति का संदेश देती है।

आयोजक नागेश्वर यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शिव भक्ति का प्रसार, लोकमंगल और पर्यावरण संतुलन की प्रार्थना था। महिला समिति की विशेष भागीदारी और कार्यकर्ताओं की सक्रियता ने आयोजन को सफल और अनुशासित रूप दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया एवं आयोजन की पूर्णाहुति हवन व आरती के साथ की गई।

The post जलकंठेश्वर मंदिर, सेक्टर-6 में 11000 पार्थिव शिवलिंगों का भव्य रुद्राभिषेक सम्पन्न, किया गया शिवभक्ति का प्रसार appeared first on ShreeKanchanpath.