भिलाई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विधायक रिकेश सेन रक्तवीरों से मिलने रामनगर कांट्रैक्टर कॉलोनी रोड स्थित सन्ना ब्लड एंड कॉम्पोनेंट सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रक्तवीरों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करने के साथ ही उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में आप लोग ही सच्चे समाजसेवी हो जो अपना रक्त देकर लोगो को जान बचाने का पुन्यकार्य करते हो।
उपमुखमंत्री अरुण साव ने कहा कि युवा समाजसेवी प्रेम किशन साहू रक्तवीर सुरज साहू वा उनकी टीम रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। जरूरतमंद लोगों के लिए युवाओं को आगे आना चाइए आज के दौर में सबसे कठिन काम रक्त की व्यवस्था है कहीं किसी का सड़क दुर्घटना हो जाए या किसी गंभीर मरीजों की जान जाने वाली रहती है और अचानक उनके परिजन को रक्त लाने के लिए कहा जाता है, तो परिजन के परिजन परेशान हो जाते हैं। ऐसे में उनकी एक ही आस रहती है किसी भी माध्यम से रक्तवीरों का पता करना और रक्त वीर अपना रक्त देकर उन गंभीर मरीजों की जान बचाते है।
उपमुखमंत्री अरुण साव ने कहा कि किसी की जान खून के अभाव में न चले जाए इसलिए ये रक्तवीर ब्लड बैंक में अपना रक्त पहले से रक्त दान कर जमा कर के रखते है ताकि लोगों की जान समय रहते बचाई जा सके। श्री साव ने आगे कहा कि रक्त दान महादान है। सन्ना ब्लड बैंक के युवा साथी सुरज साहू रक्तदान सहित समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार पूरी सक्रियता के साथ सभी समाज में बेहतर कार्य कर रही है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से तुलसी साहू संरक्षक साहू समाज भिलाई नगर, विजय साहू साहू, समाज वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा नेता इंजी प्रेम किशन साहू फाउंडर रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़, संरक्षक युवा प्रकोष्ठ साहू संघ, सुरज साहू फाउंडर रेड ड्रॉप युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़, भोला साहू पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ, गोपेश साहू फाउंडर रेड ड्रॉप, अखिलेश तिवारी फाउंडर रेड ड्रॉप, मुकेश अग्रवाल पार्षद, लक्ष्मी साहू पार्षद, डॉ दिनेश साहू, विधायक प्रतिनिधि, पुरषोत्तम देवांगन, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र, लक्ष्मी दिवाकर, नोहर वर्मा पार्षद , राजकुमार जायसवाल पार्षद, विनोद चेलक पार्षद, संजय सिंह पार्षद, मयंक मिश्रा, उपासना साहू, मुरली साहू प्रदेश संगठन सचिव साहू समाज, संदीप साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो, हीरा शंकर साहू, डॉ हरजिंदर सिंह, रवि सिंह राजपूत, चंद्र भूषण साहू, दीपक साहू, समीर साहू, पिंटू जाल, रूपधर चौधरी, कीर्ति कुमार परमानंद मानव सेवा फाउंडेशन, डॉ टोपेंद्र शुक्ला, पवन कुमार, रवि नाग, आफताब आलम समाजसेवी, अजीत साहू, दीपक कुमार, अनिल सोनकर, विक्की राजपूत, गोपाल साहू, नीलम साहू, लोकेश साहू, जेडी खान, पवन साहू, मनोज कुमार साहू, प्रदीप सिन्हा, नेहा साहू, मोनिका साव, सोनू देवांगन, लाकेश्वरी, हिमांशु साव आदि उपस्थित रहे।
The post उप मुख्यमंत्री साव व विधायक रिकेश पहुंचे सन्ना ब्लड बैंक, रक्तवीरों से मिले और दी बधाई appeared first on ShreeKanchanpath.