भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में शादी की जिद में लोक कलाकार महिला पर गर्म तेल छिड़कने वाले आरोपी राकेश साहू पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। छावनी थाना प्रभारी व उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि आरोपी राकेश साहू घटना के बाद से फरार है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर आरोपी की सूचना देने व पकड़वाने वाले को एक हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
बता दें यह घटना 12 जून की है। दरअसल छावनी पुलिस को जिला अस्पताल दुर्ग से फोन पर जानकारी मिली। इस दौरान बताया गया कि एक महिला जिसका नाम शकुंतला मारकण्डेय पति बाबूलाल मारकण्डेय (34) है। जो कि केम्प 01 नेहरू चौक भिलाई थाना छावनी निवासी है। महिला को झुलसी अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद छावनी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान लिया।

पीडित शकुंतला ने बताया कि लोक कलाकार है और लोकदर्पण छत्तीसगढी कार्यक्रम करती है। उसने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ उक्त पते पर रहती है। उसका पडोसी राकेश साहू उससे शादी की जिद कर रहा है। शादी करने से मना करने पर चहरे में एसिड डालने की धमकी दी। शकुंतला ने बताया कि 15 अप्रैल को वह यूपी के मिर्जापुर में कार्यक्रम करने गई थी। 12 जून 2025 की शाम 04.30 बजे अपनी बेटी हर्षिता के साथ वापस अपने घर केम्प 01 पहुंचकर घर का दरवाजा खोल रही थी। उसी समय मोहल्ले का राकेश साहू आया और एक बार फिर शादी की बात की। मना करने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। वह अपने साथ कटोरी में कर्म तेल लाया और चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद शकुंतला चीखने लगी तो राकेश साहू वहां से भाग गया।


दुर्ग पुलिस ने जारी किया इस्तेहार
इस मामले में महिला की शिकायत पर छावनी पुलिस ने राकेश साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 124(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है। इसे देखते हुए पुलिस ने अरोपी राकेश साहू की सूचना देने व पकड़वाने वाले को 1000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। दुर्ग पुलिस ने इसके लिए अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर)- 9479192003, डीएसपी मुख्यालय 9479192014, कंट्रोल रूम भिलाई- 0788-2226201/2283151/2256831 व थाना छावनी प्रभारी 9479192050 का नंबर जारी किया है।
The post Bhilai : फरार आरोपी पर दुर्ग पुलिस ने रखा इनाम, लोक कलाकार महिला के चहरे पर गर्म तेल फेंककर भाग गया था बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.