Blog

नागपुर में सुपर मॉम क्राउन सीजन 5 किड्स फैशन आइकन’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

नागपुर/ नागपुर सोनेरी पहाड की निर्देशिका रेखा भोंगाडे की संकल्पना पर आधारित हाल ही में बेसा मार्ग स्थित मंत्रा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित ‘सुपर मॉम क्राउन सीजन 5 और किड्स फैशन आइकॉन’ प्रतियोगिताओं को जबरदस्त प्रतिसाद मिला।

उद्घाटन समारोह में श्री राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान गोंदिया के सचिव अमृत इंगले, फिल्म निर्देशक विकास पांडे, शशांक पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिंह चव्हाण की उपस्थिति में हुआ। ‘सुपर मॉम क्राउन सीजन 5’ में 30 और ‘किड्स फैशन आइकन’ प्रतियोगिता में 33 बच्चों ने भाग लिया।परीक्षा की जिम्मेदारी डॉ. रश्मि तिरपुड़े, प्रार्थना मेश्राम, मीना बिसेन ने संभाली। अनुरिता ढोलकिया और शीतल बावने ने कार्यक्रम की मेजबानी की।

office boy girl

इस कार्यक्रम में ‘सुपर मॉम अवार्ड’ इस अवसर पर ‘ग्लोरी आइकॉन अवार्ड’ भी प्रदान किया गया। डॉ. रितु चौधरी और अवनी तिवारी ब्रांड एंबेसडर थीं। तो भूमिका पूरी हो गई.

book now

जयश्री पजाई, कनक पोहेकर, श्वेता पटेल, स्मिरल गायकवाड़ और आर्या व्यास ने शो स्टॉपर के रूप में भाग लिया, जबकि अंकिता सुरकर, शिवांश सुरकर और श्रीयानवी मेश्राम ने शो ओपनर के रूप में कार्यक्रम की आकर्षक शुरुआत की।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल्पना पराते, अंकिता सुरकर, शिल्पा मेश्राम, रीमा उइके, रितु चौधरी, शीतल नगराले, स्मिता कौर, सपना गायकवाड़, मनीष पडोले, अनिकेत भोंगाड़े और मोनालिसा संकेत ने कड़ी मेहनत की।

सुपर मॉम क्राउन सीजन 5′ के विजेता
पहली – युक्ति असाति
द्वितीय – साक्षी चौहान
तृतीय – हर्षणी परते
चतुर्थ – सपना बनोदे
पांचवां स्थान – शुभांगी शंभरकर

किड्स फ़ैशन आइकन’ विजेता – लड़कियाँ
प्रथम – ओवी मोकडे
द्वितीय – सांची पिल्लेवन
तृतीय – देविका सहारे

लड़के
प्रथम – दिवेश ढोने
द्वितीय – जहान खुजे
तृतीय – रियांश गोतमारे

The post नागपुर में सुपर मॉम क्राउन सीजन 5 किड्स फैशन आइकन’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button