भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला परिसर में मौजूद धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में शनिवार की रात को नशेड़ी ने जमकर उत्पात मचाया। दरअसल दवा लेने पहुंची एक महिला ने देर होने पर किसी को फोन कर बुलाया। नशे में धुत वह शख्स पहुंचा और मेडिकल कर्मचारी से बहस करने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं उसने पेटीएम का स्वैप मशीन भी पटककर तोड़ दिया और वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुपेला पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 10 बजे एक महिला धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में दवा लेने पहुंची। इस समय मेडिकल में दो कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान महिला बोली मुझे दवा जल्दी दे दो। इस पर कर्मचारियों ने कहा कि थोड़ा रुक जाइए दवा देते हैं। इसके बाद पता नहीं महिला को क्या हुआ उसने किसी को फोन कर बुला लिया। कुछ ही देर में नशे में धुत शख्स पहुंचा और गाली गलौच करते हुए मेडिकल के कर्मचारी कॉलर पकड़ कर बाहर ले गया और पीटने लगा। कर्मचारी बार बार ऐसा करने से मना करता रहा लेकिन नशेड़ी उसे मारता रहा। कुछ देर बाद मेडिकल स्टोर के काउंटर रखी पेटीएम की स्वैप मशीन को भी पटकर तोड़ दिया।

पीडित मेडिकल कर्मी का नाम हर्ष वैष्णव है। घटना की सूचना के बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और मेडकल स्टोर में लगे सीसी टीवी फुटेज चेक किया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं इधर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी हर्ष ने कहा कि जिस समय महिला आई थी उस समय पहले से तीन चार ग्राहक थे जिन्हें वे दवा दे रहे हैं। थोड़ी देर रुकने कहा तो उसने फोन कर अज्ञात व्यक्ति को बुला लिया है। हर्ष ने बताया कि मारपीट करने वाला शख्स संभवत: महिला का पति है।

The post Breaking News : सुपेला धन्वंतरी मेडिकल में नशेड़ी ने मचाया उत्पात, दवा देने में देरी पर कर्मचारी को पीटा, स्वैप मशीन भी तोड़ी appeared first on ShreeKanchanpath.